Saturday, 29 April 2017

Indian Meditation For All PART-1


WHY MEDITATION ?
People want a variety of things from meditation. Some come for
peace, others for self control, some for power and some for silence,
but, of all the reasons, the ones which are most often expressed are
peace or peace of mind. At first sight there doesn't seem to be
much difference between the two but, on closer inspection, we
find that they are asking for different things. Peace is simply an
experience, whereas peace of mind is a way of life.
At some time or other we have all enjoyed a moment's peace, how-
ever fleeting. Simply to experience peace is not actually so
difficult. Peace is something easily attainable through the practice
of meditation because this is what meditation is specifically
designed to give. However, to attain peace of mind implies that I
want to experience peace constantly. While I go about my daily life,
I need to be in control of myself to the extent that I can have
whatever experience I choose, when I choose. To experience
constant peace of mind, I need something more than just a
meditation technique. After all, in the middle of a dispute with the
shop assistant over the change, I can't just sit myself down and
spend five minutes delving into the deep recesses of the self to
regain that temporarily lost inner peace! It is the experience of
peace, previously gained through meditation, which I need to be
able to use later on in my practical life, especially at times when it
is not easy to be peaceful. If I can't use my meditation to bring
benefit to my daily life, is it really of any use to me?
Therefore the emphasis in this meditation course will be a double
one.
Firstly, to teach a simple, effective method of meditation called
Raja Yoga, and to discuss and experiment with ideas on how to
deepen the experiences gained;
Secondly, to look at the reasons behind stress and tension in my
life so that, through understanding, I can begin to change the root
causes, using the power gained through meditation; and also to
clarify how I can translate peaceful feelings into peaceful actions,
so that peace becomes peace of mind.

WHAT IS MEDITATION?
Meditation is the process of getting to know myself completely,
both who I am 'inside' and how I react to what is 'outside'. Above
all. meditation is 'enjoying myself' in the literal sense of those
words. Through meditation, I discover a very different 'me' from
perhaps the stressed or troubled person who may seem superficially to be 'me'. I realise that my true nature, the real me, is actually very positive. I begin to discover an ocean of peace right here
on my own doorstep.
There is a lovely Indian story about a queen who had lost her valuable pearl necklace. In great distress, she looked everywhere for it
and, just when she was about to give up all hope of ever finding it,
she stopped and realised it was right there around her own neck!
Peace is very much like this. If I look for it outside in my physical
surroundings or in other people, I will always be disappointed; but,
if I learn where and how to look for peace within myself, I will find
that it has been here all the time.
The word 'meditation' is used to describe a number of different
uses of the mind, from contemplation and concentration to devotion and chanting. The word itself is probably derived from the
same root as the Latin word 'mederi', meaning 'to heal'
Meditation can certainly be looked on as a healing process, both
emotionally and mentally, and to a certain extent, physically too.
The simplest definition of meditation is: the right use of the mind
or positive thinking. It is not to deny thoughts, but to use them correctly Most forms of meditation employ two main practices:
* concentration exercises, often using an object such as a flower or
a candle, and
* the repetition of a mantra.
A mantra is a sacred phrase, word or sound which is repeated constantly, either loudly, silently or in thoughts only. It translates literally as 'man' - 'mind' and 'tra' - 'to free'; so, 'that which frees the
mind'. Raja Yoga meditation does involve concentration, but no
physical object is involved. The object of concentration is the
'inner' self Instead of repeating one word or phrase, as in a mantra,
a flow of thoughts is encouraged, thus using the mind in a natural
way.
This positive flow of thoughts is based on an accurate understanding of the self and so acts as a key to unlock the treasure trove of
peaceful experiences lying within.
MEDITATION PRACTICE
Sit in a comfortable position with the back straight. You can either sit
on a cushion on the floor cross-legged or, if this is uncomfortable, sit
on a chair. Choose a quiet place away from noise or visual distraction.
Gentle background music may be played, as this helps to create a
relaxed, light atmosphere. Position this article in front of you and read
over the following words slowly and silently.  Aim to experience and
visualise the words in your mind so that you begin to feel what is being
described.
THOUGHTS FOR MEDITATION
Let me imagine that nothing exists outside this room........
I feel completely insulated from the outside world and free to explore
my inner world.......
I turn all my attention inward, concentrating my thought energy on
the centre of the forehead..........
I feel a sense of detachment from my physical body and the physical
Surroundings......
I become aware of the stillness around me and within me.............
A feeling of natural peacefulness begins to steal over me............
Waves of peace gently wash over me, removing any restlessness and
tension from my mind.....
I concentrate on this feeling of deep peace...
just peace
I....am.... peace ...
Peace is my true state of being....
My mind becomes very calm and clear.....
I feel easy and content.....
having returned to my natural consciousness of peace.....
I sit for a while, enjoying this feeling of calmness and serenity ....
Plan to practise repeating these or similar thoughts to yourself for about ten minutes at least two times a day. The best time is in the
morning  a wash or shower, before you begin your day's activities. Another good time is in the evening, when your day's activities are over. During the day, while performing any activities, keep
reminding yourself:
'Peace is my true nature'.

As you keep practising this meditation, such positive and peaceful
thoughts will arise in the mind more and more easily, and peace of
mind will become increasingly more natural.

NEXT-WHO AM I (MEDITATION) PART-2


षट्कर्म कुंजल क्रिया (गजकरणी)

कुंजल क्रिया (गजकरणी)
जो लोग धौती नहीं कर सकते वह कुंजल क्रिया करके अमाशय को शुद्ध कर सकते है! इसमें गुनगुने पानी को पि कर वमन(उल्टी) करना होता है! जिस प्रकार हाथी पानी पीकर  अपनी सूंड मुँह में डालकर पिए गए पानी को तुरंत बाहर करता है उसी तरह इस क्रिया को भी करना है!
कुंजल क्रिया खाली पेट करना चाहिए ! किसी दिन दूषित भोजन कर लिया हो या कुछ खा  लेने से घबराहट हो तो अनपचे खाने को बाहर करने के लिए भी इस क्रिया को किया जा सकता है!
 विधि
उत्कटासन में बैठकर २-३ लीटर हल्का गर्म नमक मिला हुआ पानी गटागट पी जाए, फिर खड़े होकर आगे की ओर झुके, दाए हाथ की तर्जनी और मध्यमा उंगली दोनों को गले के आदत तक ले जाकर हिलाये! इससे उलटी आ जायेगी और पानी बाहर निकलेगा! उल्टी आने पर भी उंगलियों को बाहर न निकाले, जीभ को फीर हिलाये और पपनी निकलेगा! ऐसा ३-४ बार करे ताकि सारा पानी बाहर निकल जाए! और तब तक झुके रहना बी बहुत आवश्यक है! अभ्यास हो जाने पर ऊँगली डालने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती!
पानी निकल जाने के बाद सीधे खड़े हो जाए!

लाभ
इससे मंदाग्नि, अजीर्ण, पीलिया, कफ के रोग, रक्त विकार, कृमि, विष विकार, त्वचा रोग आदि दूर होते है!
भूख बढ़ती है पेट साफ़ होता है!
इस क्रिया को स्वस्थ व्यक्ति आरम्भ में १५-२० दिन लगातार करे! बाद में सप्ताह में एक दिन काफी है!

नोट कमज़ोर आंत वालो को, संग्रहणी तथा हृदय रोगियों को यह क्रिया नहीं करनी चाहिए!

षट्कर्म धौति क्रिया

https://allyoucanyoga.com/blog/images/2016/07/vastra-dhauti.jpgधौति क्रिया
तीन इंच और सात मीटर लम्बे मलमल के कपडे को नमक वाले पानी में भिगोकर धीरे-धीरे अंदर निगल जानेor फिर बाहर निकाल लेने की क्रिया को धौति क्रिया कहते है!
इस कपडे की पट्टी को इस्तेमाल करने से पहले गर्म पानी से अच्छी तरह धोकर साफ़ कर लेना चाहिए! पट्टी को हलके नमक वाले पानी के प्याले में रख दे! कपडे के एक छोर को मुँह में डालकर धीरे-धीरे चबाकर निगल जाए! इसका अभ्यास ढेर-धीरे करें!पहले दिन एक फुट ही कपडे को निगले! और धीरे-धीरे इसका अभ्यास बढ़ाते जाएँ!
कपडे की पट्टी को ,मुँह खोलकर धीरे-धीरे बाहर निकाले! रूकावट होने पर डोवर धौति को थोड़ा निगले और फिर निकले! एकदम खींचकर बाहर न निकाले ! शुरू-शुरू में यदि धौति निगलने में कास्ट होता हो तो धौति को दूध या शहद के पानी में भिगोकर निगलने का अभ्यास करें! यदि धौति को बाहर निकलने में कोई रुकावट आये या धौती बाहर न आये तो नमक वाला पानी पी कर उल्टी करे फिर धौती को निकाले!
धौती निकालने के बाद धौती को अच्छे से गर्म पानी और साबुन से साफ़ करे, ताकि उसमे लगा हुआ कफ अच्छी तरह साफ़ हो जाए! बाद में उसे सूखा ले!

लाभ धौती करने से पेट का सारा कफ निकल जाता है! खांसी, दमा, श्वास, सरदर्द,बुखार, प्लीहा,कोढ़ आदि अनेक प्रकार के रोग ठीक होते है! मनुष्य स्वस्थ व बलवान बनता है! भूख बढ़ती है! पेट सम्बन्धी रोग ठीक होते है!

षट्कर्म जल नेती

जल नेति
इसके लिए टोंटी वाले लोटे का प्रयोग होता है! लोटे में नमक मिलकर कुछ हल्का गर्म पानी डालें, जिस नाक में सांस चल रही हो उसे ऊपर करके लोटे की टोंटी को उसमे लगा दे !
मुँह को खोलकर रखें ताकि श्वास मुँह से ली जा सके! लोटे को ऊपर उठायें ताकि पानी नाक में जा सके! पानी एक नासिका से जाकर दूसरी नासिका से बाहर निकलेगा! इसी प्रकार दूसरी नासिका को ऊपर करके उसमे पानी दाल कर पहली नासिका से निकाले! विशेष ध्यान रखे नाक से श्वास बिलकुल नहीं लेना है और मुँह खुला रखना है!
इसके साथ जिस नासिका में टोंटी लगी हो उस नाशिका से धीरे से श्वास अंदर खींचे ताकि लोटे का पानी गले में आ जाए! उसे मुँह के रास्ते बाहर निकाल दे! यही काम दूसरी नासिका को हाथ के अंगूठे से बंद करके भी कर कर सकते है! इसे कई बार करें और दोनों नासिकाओं से करे! ऐसा करने से गले व नाक की अच्छी तरह से सफाई हो जाती है! और कफ पूरी तरह से बाहर हो जाता है! अच्छा अभ्यास हो जाने क बाद इसे गिलास से भी कर सकते है!

जल नेति के बाद भस्त्रिका प्राणायाम अवश्य करें! थोड़ा आगे झुककर गर्दन को दायें-बाएं, ऊपर-निचे घुमाकर भस्त्रिका करें ताकि नाक पूरी तरह साफ़ हो जाए और नाकि में किसी तरफ पानी न रह पाए!

लाभ:
उपरोक्त प्रकार से नेति हो जाने क बाद आप नाक से पानी और दूध पिने का अभ्यास भी कर सकते है! नाक से दूध व पानी पिने का विशेष लाभ है! इसके अभ्यास से मस्तिष्क सम्बन्धी सभी रोग ठीक होते है, बुद्धि तीव्र होती है, अनिद्रा रोग से मुक्ति मिलती है तथा आँख नाक व गले के सभी रोग ठीक होते है! नेत्र ज्योति बढ़ती है!

षट्कर्म सूत्र नेति

 शरीर को शुद्ध करने की छह क्रियाएं

शरीर को स्वच्छ सुन्दर, व स्वस्थ रखने के लिए षट्कर्म से अच्छा और कोई साधन नहीं!
हमारे शरीर की प्रकृति त्रिगुणात्मक है ! वात, पित्त और कफ ये तीनो यदि समान रूप से रहे तो शरीर निरोग व शुद्ध रहेगा! वात के कारण होने वाले रोग जैसे- गैस, बदहजमी , जोड़ो का दर्द , गठिया के लिए बस्ति(अनीमा) और नौलि है! कफ से हुई खांसी, बलगम, दमा, श्वास रोग टी.बी आदि रोगो के लिए नेती और कपालभाति तथा पित्तजन्य रोगों- गर्मी, पीलिया, वबासीर, जिगर (यकृत) की खराबी आदि के लिए धौति है!

षट्कर्म इन उपरोक्त तीनो वात , कफ और पित्त में समानता लाने में सहायक है!
हमारे आजकल के गलत रहन- सहन और गलत  खान- पान से शरीर स्वस्थ नहीं रह पाता! शरीर में मल जमा हो जाता है! शरीर का मल बाहर  करने के लिए षट्कर्म कराया जाता है!
आसन व प्राणायाम के अभ्यास से पहले इन षट्कर्मो को करना अति अत्यावश्यक है!

साधक धौति, बस्ति, नेती, नौलि, त्राटक, और कपालभाति इन षट्कर्मो का अभ्यास करें! यहाँ मैं इन्ही षट्कर्मो की जानकारी सरल से कठिन क्रम की ओर देने जा रहा हु , ताकि साधक को अभ्यास में कठिनता और निराशा का सामना न करना पड़े ! इन दोनों ही स्थितियों में साधक हतोत्साहित हो जाता है! और साधना को बीच में ही यहाँ तर्क देते हुए छोड़ देता है के ये अपने बस से बाहर है!

नेती
वैसे तो नेति कई प्रकार की होती है पर उनमे सूत्र नेति और जल नेति प्रधान है
सूत्र नेति: सूत्र नेति सूत किसी योगाश्रम से ली जा सकती है , प्रातः काल दातुन आदि करने के बाद पैरो पर बैठ कर गर्दन ऊंची रखकर जो स्वर चल रहा हो उस नाक में नेति को भिगोकर नाक के छिद्र में धीरे-धीरे डालें! जब उसका अगला भाग गले के अन्दर आ जाए तो उसे दूसरे हाथ की उंगली से पकड़ ले! अब नेति के दोनों भागो को पकड़ कर अन्दर बाहर करते हुए घर्षण करें ! फिर बाद में नेति को मुँह से धीरे धीरे बाहर निकल दें !
यही क्रिया दूसरी नाक के छिद्र से करें!

सूत्र को गर्म पानी से अच्छी तरह धो कर रखें ताकि उसमे कफ जमा न रह जाए! सूत्र नेति केवल सूट से बनी होती है, इसलिए उसे गर्म पानी और साबुन से धो सकते है!

लाभ
नेतिक्रिया कफादि को दूर कर कपाल को स्वच्छ करती है! नेत्र ज्योति बढ़ती है! गले, नाक. कान को रोगो से रक्षा करती है और रोगो को दूर करती है!
इससे सर्दी, जुकाम, सरदर्द, कान का बहरापन , नाक की हड्डी बढ़ना इत्यादि रोग दूर होते है!
नेति से फेफड़ो में भरा कफ भी दूर हो जाता है!

नोट:- सूत्र नेति से नाक में जलन या खून निकल आये तो शुद्ध घी की कुछ नाक में दोनों ओर डाले !
वैसे बी रात को सोते समय घी की कुछ बुँदे प्रतिदिन नाक के छिद्रोme डालने और श्वास अन्दर ले लेने से विशेष लाभ होता है
लकवे में यह 'घृत नेति' बहुत लाभकारी है!